HimachalPradesh

जाइका परियोजना रिद्दुआ कुहल किसानों को समर्पित

धर्मशाला, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने और फ़सलों को बाजार तक पहुंचाने की दिशा में जाइका परियोजना अहम भूमिका निभा रही है। इस परियोजना के तहत प्रदेश की 296 योजनाओ में सिंचाई सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। इस कड़ी में कांगड़ा ज़िला के विधान सभा क्षेत्र नगरोटा बगवां के अंतर्गत बहाव सिंचाई योजना रिद्दुआ कुहल का कार्य पूर्ण होने पर यह परियोजना संबंधित कृषक विकास समूह को शनिवार को समर्पित की गई। इस परियोजना से 14.30 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान की गई। इस योजना के अंतर्गत 139 किसान परिवार लाभाविंत होंगे। इस कुहल के अंतर्गत लगभग सवा एक किलो मीटर कुहल का निर्माण किया गया है जिसके ऊपर लगभग तीस लाख रूपए खर्च किये गए है।

हस्तांतरण के दौरान कृषक विकास समूह के प्रधान अशोक कुमार, कमेटी के सदस्य तथा अन्य लाभार्थी उपस्थित रहे। वही खण्ड परियोजना प्रबंधक शाहपुर स्थित गोरडा डॉ अंकिता शर्मा व इंजीनियर अधिकारी व कृषि विशेषग्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ अंकिता शर्मा ने किसानों को नकदी फसल उगाने के लिए जागरूक किया और कृषि संबंधित उन्नत तकनीकी के बारे तथा केवीऐ समूह को सुदृढ़ करने व इस परियोजना के संचालन एवं रखरखाव पर कृषको को जरूरी टिप्स प्रदान किये।

ज़िला परियोजना प्रबंधक पालमपुर की ओर से डिज़ाइन इंजीनियर अविरल मोदगिल उपस्थित रहे। कृषक समूह ने नकदी फ़सलों के उत्पादन एवं विपणन के बारे में जानकारी मुहैया करवाई। इस सम्बन्ध में लाभार्थी किसानों ने बतया की बारिश न होने के बावजूद भी उन्होंने योजना का लाभ उठा कर अपनी फ़सलों की समय पर बिजाई की है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top