—श्रद्धालुओं के काशी पलट प्रवाह को लेकर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया
वाराणसी,02 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ से काशी में करोड़ों श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। महाकुंभ के दौरान काशी में जीरो प्लास्टिक घोषित किया गया है। काशी को प्लास्टिक फ्री बनाने में आम लोगों से भी सहयोग की अपील प्रशासन ने की है।
गुरूवार को महापौर अशोक तिवारी और मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने महाकुंभ की तैयारियों को अन्तिम रूप देने के लिए अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में सवारी वाहनों के फिटनेस चेक करने, ड्राईवरों के सत्यापन, नेत्र परीक्षण आदि को लेकर कमिश्नर ने जानकारी ली। उन्होंने नगर निगम, यातायात पुलिस के साथ मिलकर शहर के सभी जगहों के ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा के किराये को फ्लेक्स तथा मीडिया के माध्यम से प्रदर्शित करने पर बल दिया। कमिश्नर ने महाकुंभ के दौरान डिजास्टर कंट्रोल रूम को पूरी तरह से क्रियाशील बनाने, कुंभ के आयोजन तथा पेशवाई, काशी विश्वनाथ मंदिर में पीने के पानी के उचित प्रबंध, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सीसीटीवी को दुरुस्त करने के लिए दिशा निर्देश दिया। बैठक में भिक्षावृत्ति रोकने के लिए जोर दिया गया। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि महाकुंभ में बसों के उचित संचालन के लिए अस्थायी रूप से जगतपुर, हरहुआ, भुलनपुर पीएसी, अखरी चौराहा, हरसेवानंद स्कूल, रामनगर स्थित इंटर कॉलेज तथा डोमरी समेत कुल 7 स्थलों को चिन्हित किया गया है। रोडवेज के अफसरों ने बताया कि महाकुंभ के दृष्टिगत वाराणसी परिक्षेत्र से कुल 750 बसों का संचालन प्रत्येक 15 मिनट पर किया जायेगा।
कमिश्नर ने लोकनिर्माण विभाग तथा नगर निगम को सड़कों पर जेब्रा लाइन, चिन्हित स्थलों पर पेंट की पट्टी बनाने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को सभी सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पतालों में उचित व्यवस्था करने के साथ आपातकालीन चिकित्सा को पूरी तैयारी से मुस्तैद रहने को निर्देशित किया। नगर के सभी तीनों प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर एम्बुलेंस सेवा के साथ दशाश्वमेध घाट के पास अस्थायी डिस्पेंसरी के साथ वहाँ एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने,निजी अस्पतालों से भी वार्ता करते हुए उनको किसी भी आपातकालीन सेवा के लिए तत्पर रहने के लिए महापौर ने निर्देशित किया।
गंगा में नाव संचालन के दौरान सेफ्टी जैकेट पर जोर
मंडलायुक्त ने महाकुंभ के दौरान गंगा में नाव संचालन के दौरान सेफ्टी जैकेट, किराये का निर्धारण तथा भीड़ प्रबंधन करने के लिए नगर निगम, जल पुलिस तथा ट्रैफिक पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों से कुशल व्यवहार करने पर खासा बल दिया। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस चिनप्पा, डीसीपी ट्रैफिक वाराणसी, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी