शिवसागर (असम), 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । डॉ. सुरजीत गिरि के नेतृत्व में डिमौ आदर्श अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने चौथे साल सांप के काटने से शून्य मृत्यु दर के मद्देनजर साेमवार काे केक काटकर जश्न मनाया।डॉ. सुरजीत गिरी काे सांप के काटने के इलाज और जागरुकता के लिए देश-विदेश में सम्मानित किया जा चुका है। केंद्र सरकार ने भी डॉ. सुरजीत गिरि की उनकी उपलब्धि के लिए दो बार प्रशंसा की है। अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी सर्प दंश से किसी की मौत न हो इसको लेकर बेहद तत्पर रहते हैं। चिकित्सकों के इस व्यवहार को लेकर स्थानीय नागरिक भी उनकी सराहना करते हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में, डिमौ ग्रामीण अस्पताल में 464 सांप काटने के रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। इसी कड़ी में वर्ष 2022 में 573, 2023 में 629 और 2024 में 863 लोगों का डिमौ आदर्श अस्पताल में इलाज किया गया, जिसके चलते सभी की जान बचायी जा सकी। ज्ञात हो कि वर्ष 2018 से सर्पदंश के उपचार में कुल 2707 सर्पदंश रोगियों को उपचार प्रदान कर शून्य मृत्यु संभव हो पाया है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय