
अहमदाबाद, 1 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । वर्ष 2002 के गुजरात दंगों में मारे गए पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी का शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे अहमदाबाद में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जाकिया जाफरी राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रह चुकी हैं। जाकिया जाफरी ने अपने पति के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी। गोधरा ट्रेन आगजनी के बाद दंगे में अहमदाबाद के गुलबर्ग सोसायटी में हुए हमले में पूर्व सांसद एहसान जाफरी समेत 69 लोगों की मौत हो गई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
