चिरांग (असम), 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य के बाहर रोजगार देने के बहाने चिरांग में दो नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न के आरोपित जहीरुद्दीन दीवान को आज सुबह चिरांग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि इस मामले की सुनाई उच्च न्यायालय में चल रही है।
गौरतलब है कि गिरफ्तार जहीरुद्दीन दीवान ग्राम रक्षक बल का अध्यक्ष है। दीवान की गिरफ्तारी के बाद कोच-राजवंशी दल एवं संगठनों की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि जब ग्राम रक्षक ही भक्षक बन गया है तो और किसी से क्या उम्मीद की जा सकती है। स्थानीय संगठनों ने आशंका जतायी है कि बलात्कारी जहीरुद्दीन दीवान का संबंध मानव तस्करी गिरोह के साथ हो सकता है।
उन्होंने इस मामले में पुलिस से उचित जांच और कर्रवाई करते हुए आरोपित जहीरुद्दीन को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और असम सरकार से मानव तस्करी गिरोह को उखाड़ फेंकने का आग्रह किया है। पुलिस आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय