HimachalPradesh

युवा सेवा क्लब ने करवाई निर्धन कन्या की शादी, डीसी ने दिया आशीर्वाद 

कन्या की शादी।

ऊना, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । युवा सेवा क्लब द्वारा ऊना के एक निजी होटल में एक निर्धन परिवार की शादी बड़ी ही धूमधाम से संपन्न करवाई गई। बारात का स्वागत विधि पूर्वक किया गया। क्लब के प्रधान मोहनलाल मोहनी ने बताया कि इस क्लब द्वारा 2048 वीं शादी है. . इस शादी में वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए डीसी ऊना जतिंन लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

जतिनलाल ने युवा सेवा क्लब द्वारा आज करवाई जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि निर्धन कन्याओं की शादी करवाना पुण्य का कार्य है और इसमें हर व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए।

दूसरी और व्यापार मंडल के प्रधान प्रिंस राजपूत भी वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे प्रिंस राजपूत भी समाज में नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और गरीबों की मदद करते हैं। वही डॉक्टर सुरेश ने बताया कि इस क्लब द्वारा. जो भी कार्य किया जाता है । वह अपने आप में एक मिसाल है । आज के टाइम में इतना नेक कार्य करना हर किसी के बस की बात नहीं है ।

वही क्लब के प्रधान मोहनलाल मोहनी ने बताया कि हमारा क्लब किसी से भी किसी प्रकार की डोनेशन नहीं लेता, यह सब कार्य क्लब मेंबर्स के सहयोग द्वारा ही किया जाता है। इसमें सभी क्लब मेंबर्स अपने हाथों से बारातियों की सेवा करते हैं लगभग काफी सालों से यह क्लब लोगों का सहयोग कर रहा है गरीबों में राशन बांटना ब दवाइयां का खर्चा उठानें और मजबूरन को कृत्रिमिक अंग लगवाना इस क्लब द्वारा सेवा भाव से किया जाता है।

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top