CRIME

युकां नेता की दादागिरी, रास्ता रोककर पीटा युवक 

ऊना, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना गगरेट के अंतर्गत आते गांव मवा सिंधियां में नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस के ब्लाक उपाध्यक्ष व उसके साथियों द्वारा एक युवक की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि बुरी तरह से पीटे गए युवक ने युवा कांग्रेस के चुनाव में एक अन्य युवक का साथ दिया था। माना जा रहा है कि इसी की खुन्नस निकालने के लिए उक्त युवक पर हमला कर डाला गया। पीड़ित युवक की शिकायत पर गगरेट पुलिस ने पांच युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई तहरीर में मवा सिंधियां के साहिल राणा ने कहा है कि मंगलवार सायं वह मवा सिंधियां स्कूल में कबड्डी का मैच देखकर सायं करीब साढ़े सात बजे अपने दोस्त की गाड़ी में बैठकर घर वापिस जाने लगा तो अजय कुमार ने उनकी गाड़ी के आगे खड़ा होकर उनका रास्ता रोक लिया। इसके बाद उसने उसकी साइड का दरवाजा खोलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच सतीश कुमार ने भी उसे पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद जीवन, जस्सी व युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष रितिक आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि युवा कांग्रेस के चुनाव में पीड़ित युवक इसी चुनाव में उतरे दूसरे प्रत्याशी का साथ दे रहा था। इस झगड़े का कारण भी यही माना जा रहा है।

डीएसपी डा. वसुधा सूद ने बताया कि साहिल राणा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top