
नई दिल्ली, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । कॉमेडी शो में अश्लील टिप्पणी के चलते कई राज्यों में एफआईआर दर्ज होने का सामना कर रहे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। रणवीर की ओर से वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने मेंशन करते हुए गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए तत्काल सुनवाई की मांग की। चीफ जस्टिस ने यह मांग ठुकराते हुए कहा कि सुनवाई की तारीख पहले ही तय कर दी गई है।
मेंशनिंग के दौरान अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि कई राज्यों में रणवीर के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं और गुवाहाटी पुलिस ने आज उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसलिए इस पर तत्काल सुनवाई होनी चाहिए, लेकिन चीफ जस्टिस ने कहा कि वे तत्काल लिस्टिंग के लिए मेंशनिंग की अनुमति नहीं दे रहे हैं।
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के इंडिया गॉट लैटेंट शो में माता-पिता और सेक्स को लेकर टिप्पणी की थी, जिस पर काफी बवाल मचा हुआ है। इस टिप्पणी की वजह से कई राज्यों में इलाहाबादिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / पवन कुमार
