Uttar Pradesh

प्रयागराज के अंग्रेजी शिक्षक को यूट्यूब ने दिया सिल्वर प्ले बटन सम्मान

यूट्यूब ने दिया सम्मान

प्रयागराज, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जगत तारन गोल्डन जुबली के प्रसिद्ध शिक्षक, मोटिवेशनल स्पीकर और यूट्यूबर सचिन पाण्डेय को यू ट्यूब ने सिल्वर बटन प्रदान किया है। उन्हें यह सफलता उनके यू ट्यूब चैनल पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर होने पर प्राप्त हुयी है।

यह जानकारी विद्यालय की प्रधानाचार्या सुष्मिता कानूनगो ने देते हुए बताया कि सचिन पाण्डेय स्कूल में विगत 9 वर्षों से अंग्रेज़ी के प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं। पिछले चार वर्षों से वह अपना यू ट्यूब चैनल चला रहे हैं, साथ ही विद्यार्थियों को गाइडेन्स देने और उनकी शंकाओं का समाधान करने का भी प्रयास करते हैं। सचिन पाण्डेय की इस अभूतपूर्व सफलता में उनकी पत्नी कृति पाण्डेय का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कृति भी अंग्रेजी साहित्य से परास्नातक हैं और वह भी समय-समय पर शिक्षा सम्बंधित वीडियो और शॉर्ट्स यूट्यूब पर डालती रहती हैं। शिक्षा की खबरें देते-देते उन्होंने अपना एक लाख लोगों से भी बड़ा परिवार बना लिया है और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गये हैं।

सचिन पाण्डेय के बीए की अंग्रेज़ी साहित्य की कक्षाएं यूट्यूब पर 30000 से भी अधिक विद्यार्थियों द्वारा देखी जा चुकी हैं। सचिन पाण्डेय और कृति पाण्डेय की इस अभूतपूर्व सफलता पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर राकेश सिंह एवं उनके विद्यालय के सचिव संजीव चंदा तथा उनके सहयोगी अध्यापकों रति अस्थाना, संजय नंदा, मुरली मनोहर सिन्हा, रूपा कुमार, शिवानी टंडन, उमा दुबे आदि ने बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। सचिन पाण्डेय की इस उपलब्धि पर विद्यार्थी समुदाय में भी खुशी के लहर है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top