CRIME

घर मे सो रहे अधेड़ का युवकों ने प्राइवेट पार्ट काटा, हालत गम्भीर

घटना की जानकारी देती एसीपी उपासना पांडेय

गाजियाबाद, 03 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना वेव सिटी क्षेत्र के शाहपुर बम्हैटा गांव में तीन-चार युवकों ने घर में सो रहे एक 42 वर्षीय व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट काट दिया और फरार हो गए। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसीपी उपासना पांडेय ने बताया कि सोमवार को शाहपुर बम्हैटा निवासी प्रिंस यादव ने वेव सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पिता संजय यादव 28 फरवरी उम्र लगभग 42 वर्ष अपने कमरे में सो रहे थे। तभी 3-4 लोग घुस आए और नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर दिया और पिताजी के प्राईवेट पार्ट को काट दिया है।

संजय यादव को अस्पताल में उपचाराधीन है। उक्त प्रकरण के सम्बंध में थाना वेव सिटी पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

————-

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top