CRIME

युवक की लाश ट्रैक पर मिली

मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए

जौनपुर,11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक युवक की लाश मिली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि ट्रेन से टकराकर एक युवक की मौत हाे गई है। शव चिरैयामोड़ के पास शिवपुर गांव से गुजर रहे वाराणसी अयोध्या रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच की। मृतक युवक के दोनों हाथ गमछे से बंधे हुए और एक आंख चोटिल थी। कई जगह कटे के निशान मिले हैं। मृतक की उम्र 40 वर्ष के करीब लग रही है और उसकी पहचान नहीं हाे सकी है। शव की दशा देख मामला हत्या का ओर भी इशारा कर रहा है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है।

————–

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top