Haryana

राेहतक: शादी समारोह में युवकों से मारपीट कर की हवाई फायर, मामला दर्ज

रोहतक, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लाढोत रोड स्थित सामुदायिक केन्द्र में शादी समारोह के दौरान दो युवकों पर जानलेवा हमला कर हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया।

पुलिस के अनुसार किलोई निवासी प्रमोद ने बताया कि गुरुवार काे उसकी मौसी के लडक़े विशाल की शादी थी। जिसकी बारात लाढोत रोड स्थित सामुदायिक केन्द्र में आई हुई थी। इसी दौरान शादी समारोह में रस्म क्रिया के दौरान कुछ लोगों में आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। तब प्रमोद व उसके मामा सुरेन्द्र ने बीच बचाव कर मामला शांत करवा दिया। जब वह अपने मामा के साथ खाना खा रहा था तभी तीन-चार अज्ञात युवक आए और उनके साथ मार-पीट शुरू कर दी। झगडे का शोर सुनकर अन्य लोग भी मौके पर एकत्रित हुए तो आरोपियों ने पिस्तौल निकाल कर हवाई फायर करना शुरू कर दिया। बाद में गाडी लेकर मौके से फरार हो गए। पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने इस संबंध में प्रमोद की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top