रामगढ़, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड में विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुड़ गए हैं। रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र के कई युवाओं ने रविवार को आजसू पार्टी का दामन थामा। उन्होंने आजसू नेता चंद्र प्रकाश चौधरी पर भरोसा जताया और कहा कि यह पार्टी स्थानीय स्तर पर विकास का कार्य करती आ रही है। चौधरी ने सभी का स्वागत किया।
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि हेमंत सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज राज्य का युवा ठगा हुआ महसूस कर रहा है। इस अव्यवस्था को बदलने और राज्य में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हर वर्ग के युवाओं को राजनीति में आगे आना होगा। युवा नेता रोहित सोनी के नेतृत्व में क्षेत्र की कई युवतियों ने आजसू पार्टी पर आस्था विश्वास रखते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सांसद ने पार्टी की नीति और सिद्धांतों को बताते हुए कहा कि हमें गर्व है कि अब हमारी बेटियां श्रोता नहीं, बल्कि क्षेत्र में नेतृत्वकर्ता के रूप में सामने आ रही हैं। मुझे उम्मीद है आप सभी अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करते हुए पार्टी हित एवं जनहित में काम करेंगे।
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश / चन्द्र प्रकाश सिंह