Jharkhand

रोजी रोजगार के लिए यूपी के ईंट भट्ठा मे गए युवक की मौत 

लोहरदगा, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । रोजी रोजगार के लिए यूपी के ईंट भट्ठा मे गए युवक की मौत

लोहरदगा जिला के कैरो प्रखंड मुख्यालय आदिवासी मुहल्ला निवासी महाबीर उरांव के पुत्र बाबे उरांव (25) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। बाबे छह माह पहले उतर प्रदेश के गोरखपुर ईट भठे में काम करने गया था। बाबे ट्रैक्टर ईट ढुलाई करता था। ईट ले जाने के दौरान बाबे अचानक ट्रैक्टर के ट्रॉली से गिर गया, जिसके बाद ट्रॉली का पहिया बाबे के उपर चढ गया। इससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। बाबे उरांव का शव बुधवार को पैतृक गांव कैरो लाया गया। शव के पहुंचते ही गांव में मातम छा गया। बाबे बहुत ही गरीब परिवार से हैं बाबे का बड़ा भाई विगत चार माह पूर्व फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया था। झाटना के बाद मृतक के पिता महाबीर उरांव के सामने दुखो का पहाड टूट पड़ा है। उसके सामने बाबे उरांव की पत्नी पूनम उरांव ,एक पुत्र,एक पुत्री के लालन पालन की जिम्मेवारी आन पड़ी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top