Madhya Pradesh

मुरैना: करब काटते समय मशीन में फंसे युवक की मौत

कुटी काटने की मशीन के पास रखा युवक का शव

मुरैना, 08 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । दिमनी थाना क्षेत्र के घुसगंवा गांव में कुटी काटने के दौरान एक ग्रामीण का हाथ मशीन में चला गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

बताया जाता है कि घुसगंवा निवासी रामकरन शर्मा उर्फ कल्लू शर्मा पुत्र रामनारायण शर्मा उम्र 55 साल के खेत पर कुटी काटने की मशीन लगी हुई है। रविवार की दोपहर रामकरन इस मशीन पर बाजरा की करब काट रहा था। कुटी काटने के दौरान अचानक उसका हाथ मशीन में चला गया। उसने अपने आप को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका। इस दाैरान वहां मौजूद लोगों ने भी उसे खींचने का प्रयास किया लेकिन इसके बावजूद उसका सिर भी मशीन में चला गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना दिमनी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top