
बिजनौर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में नूरपुर कस्बा स्थित नशा मुक्ति केंद्र में बुधवार को एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
प्रभारी निरीक्षक नूरपुर रविन्द्र कुमार ने बुधवार काे हत्या पुष्टि की। उन्हाेंने बताया कि मृतक स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव रवान्ना शिकारपुर निवासी समसुल हसन के पुत्र फैसल (26) का है। वह नशे का आदी था, जिसे सुधार के लिए 27 फरवरी को अमरोहा रोड स्थित लिंडरपुर गांव के आदर्श नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। मंगलवार की देर रात को एक व्यक्ति ने फैसल का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हुई है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
