Chhattisgarh

मगरलोड में अतिक्रमण को लेकर युवाओं ने नपा कार्यालय में दिया धरना

नगर पंचायत मगरलोड भैसमुंडी के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए युवा।
नगर पंचायत मगरलोड भैसमुंडी के कार्यालय के मुख्य गेट पर कपड़ा लपेटकर विरोध जताया गया।

धमतरी, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के नगर पंचायत मगरलोड भैसमुंडी में अतिक्रमण की बाढ़ सी आ गई है। अतिक्रमणकारी आम रास्ता, बाजार स्थल, गोठान स्थल सहित कई सार्वजनिक जगहों पर अतिक्रमण कर रहे हैं। कई जगहों पर अतिक्रमण कर पक्का मकान बना लिया गया है। नपा में जैसे ही चुनाव आचार संहिता लागू हुआ वैसे ही अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर मकान बनाना, अवैध रूप से व्यवसायिक ठेला रखना शुरू कर दिया है। इसके विराेध में युवाओं ने साेमवार काे नपा कार्यालय में धरना दे द‍िया। कार्रवाई करने के आश्‍वासन पर धरना स्‍थग‍ित क‍िया गया।

विगत वर्षो से नगर पंचायत मगरलोड भैसमुंडी के अधिकारी केवल नोटिस देकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। अवैध मकान निर्माण निरंतर हो रहे हैं। कई अतिक्रमणकारियों को नगर पंचायत द्वारा नोटिस दिया गया, किंतु नोटिस को नजर अंदाज करते हुए पक्का मकान बना लिया गया है। अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत के युवाओं ने रामलीला मैदान, जनपद पंचायत के पास, मंडी कांप्लेक्स के पास, नगर पंचायत कार्यालय के पास, बाजार चौक व तहसील कार्यालय के पास स्थान चिन्हाकित कर नगर पंचायत मगरलोड भैसमुंडी के मुख्य दरवाजा को ईंट और कपड़े से घेरकर नारे बाजी करते हुए सोमवार को युवाओं ने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में बैठे यशवंत कोसले, तिलक साहू, राजू राव, छत्रपाल साहू, मोनू चौहान, बीरेंद्र साहू सहित दर्जनों युवाओं ने कहा कि‍ नगर पंचायत में अधिकारियों के उदासीनता के चलते नगर पंचायत में अतिक्रमण का खेल चल रहा है। इसी तरह से यदि नगर पंचायत मगरलोड भैसमुंडी में अतिक्रमण होता रहा तो कुछ सालों बाद नगर पंचायत में शासकीय भवन बनाने के लिए जगह ही नहीं मिलेगा। नगर पंचायत मगरलोड भैसमुंडी के इंजीनियर संजय पैकरा द्वारा 27 फरवरी से अतिक्रमणकारियों के ऊपर कार्रवाई करने की आश्वासन पर युवाओं ने अपना धरना स्थगित किया।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top