Haryana

राेहत में माता-पिता के  सामने युवक की चाकू घोंपकर की हत्या

कस्बा कलानौर में हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज

रोहतक, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कस्बा कलानौर में एक युवक की उसके मां व पिता के सामने ही चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बाद में हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। एफएसएल की टीम व डीएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से इस बारे में पूछताछ की।

पुलिस ने हमलावरों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन उनके बारे में अभी कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार कलानौर निवासी प्रवीण अपने घर के समीप खड़ा था। इसी दौरान कस्बे के रहने वाले हिमांशु, आलोक व नोनी सहित तीन चार युवक आएं और आते ही प्रवीण पर चाकू से हमला बोल दिया। युवकों ने प्रवीण पर चाकू से कई वार किये और प्रवीण द्वारा चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके मां व पिता मकान से बाहर आएं तो हमलावरों ने उन्हें भी धमकी दी और उनके सामने भी प्रवीण पर वार किये और मौके से फरार हो गए।

इसी बीच परिजन प्रवीण को गंभीर हालत में पीजीआई लेकर पहुंचे , जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर कलानौर पुलिस पीजीआई पहंुची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने परिजनों के ब्यान पर नामजद हमलावरों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top