झज्जर,19 नवंबर (Udaipur Kiran) । युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा, नेहरू युवा केन्द्र और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव – 2024 मंगलवार को शहर में संपन्न हो गया। राजकीय नेहरू महाविद्यालय और राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान प्रतिभागियों ने कला का शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे दिन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीडीपीओ निशा तंवर तथा विशिष्ट अतिथि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के संयुक्त निदेशक (तकनीकी) प्रदीप दहिया रहे। मुख्य मेहमानों ने समापन समारोह में प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया और विजेताओं को सम्मानित किया। डीडीपीओ निशा तंवर ने कहा कि युवा उत्सव संपूर्ण रुप से युवा वर्ग को समर्पित कार्यक्रम है। युवाओं के साथ-साथ देश की राष्ट्रीय एकता में युवा उत्सव एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संयुक्त निदेशक (तकनीकी) प्रदीप दहिया ने कहा कि तकनीकी संस्थानों के युवाओं ने लोक कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है। इसी तरह तकनीकी ज्ञान प्राप्त देश की प्रगति में भी भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि तकनीकी ज्ञान के साथ अपनी साफ्ट स्किल को विकसित करें। तकनीकी रूप से सक्षम युवाओं के लिए रोजगार की कमी नहीं है। आप निरंतर मेहनत करें और आगे बढ़ें।
इस बीच युवा महोत्सव के नोडल अधिकारी जीतपाल ने मुख्य मेहमानों का स्वागत करते हुए बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन लोकगीत सोलो तथा लोक नृत्य समूह, प्रतियोगिता श्रेणी की विधाएं आयोजित की गई, जिनमें भाग लेकर युवाओं ने कला का सराहनीय प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर विजेता रहने वाली सभी विधाओं की टीमें राज्य स्तरीय युवा उत्सव में झज्जर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
लोक नृत्य समूह में प्रथम स्थान संस्कारम स्कूल, द्वितीय स्थान आईटीआई मातनहेल, तृतीय स्थान आईटीआई साल्हावास ने प्राप्त किया, लोक नृत्य सोलो में प्रथम स्थान तमन्ना ने, द्वितीय स्थान नेहा ने, तृतीय स्थान आशिमा ने प्राप्त किया, लोक गीत समूह में प्रथम स्थान एच डी स्कूल साल्हावास की टीम ने, द्वितीय स्थान आईटीआई मातनहेल ने, तृतीय स्थान पीएम श्री स्कूल दुजाना ने प्राप्त किया, लोक गीत एकल श्रेणी में प्रथम स्थान कपिल ने, द्वितीय स्थान जतिन ने, तृतीय स्थान रोहित ने प्राप्त किया।्र
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज