Madhya Pradesh

स्‍वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्‍मसात करें युवाः केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया

सिंधिया ने किया स्‍वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण

– सिंधिया ने किया स्‍वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण एवं उद्यान पार्क का लोकार्पण

अशेाक नगर, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्‍वामी विवेकानंद के आदर्शो को युवा अपने जीवन में आत्‍मसात करें। साथ ही बौद्धिकी क्षमता के साथ आध्‍यात्मिक क्षमता को बढ़ाकर शक्तिशाली प्रारूप में उभरकर विश्‍व में भारत का नाम रोशन करें। यह बात केन्‍द्रीय संचार एवं पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने रविवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्‍सीलेंस शासकीय नेहरू महाविद्यालय अशोकनगर में स्‍वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण एवं उद्यान पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम में कही।

उन्होंने कहा कि अशोकनगर को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज की सौगात मिली है। कॉलेज के नौजवान छात्र-छात्रा देश की शान है। मुझे खुशी है कि हमारा कॉलेज ऐतिहासिक कॉलेज रहा है। इसकी नीव राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने रखी गई थी। अब यह वट वृक्ष के रूप में खडा हो चुका है। साथ ही मेरे पूज्‍य पिताजी द्वारा कॉलेज के लिए विधि प्रारूप की मान्‍यता को निरंतर बनाये रखने हेतु आवश्‍यक सहयोग दिया था। इस कॉलेज से मेरा तीन पीढ़ियों का रिश्‍ता है। मैं सौभाग्‍यशाली मानता हॅू कि ऐसे कार्यक्रम में मुझे सम्मिलित होने का मौका मिला। जो ऐतिहासिक कार्यक्रम बनने जा रहा है। इस महाविद्यालय में स्‍वामी विवेकानंद की शक्ति की बात होगी। साथ ही बौद्धिक क्षमता के विस्‍तारीकरण के साथ-साथ आध्‍यात्मिक क्षमता को बढावा मिलेगा।

उन्‍होंने स्‍वामी जी के विभिन्‍न संस्‍मरणों के बारे में युवाओं को प्रेरित किया। उन्‍होंने कहा कि युवा शक्ति अपने अध्‍ययन के साथ-साथ विकसित भारत के विकास के पथ पर अग्रसर होकर कार्य करें। जिससे विश्‍व पटल पर भारत का नाम रोशन हो सके। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में देश विकसित भारत के रूप में निरंतर अग्रसर हो रहा है।

कार्यक्रम में केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा शासकीय नेहरू स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय अशोकनगर परिसर में स्‍वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान उन्‍होंने माल्‍यार्पण कर स्‍वामी विवेकानंद की प्रतिमा के चरणों में नमन किया। साथ ही स्‍वामी विवेकानंद उद्यान पार्क का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष महेंद्र भारद्वाज ने महाविद्यालय में कराये गये विकास कार्यो के बारे में संक्षिप्‍त जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, विधायक जगन्‍नाथ सिंह रघुवंशी, हरीबाबू राय, भाजपा जिला अध्‍यक्ष आलोक तिवारी, नगरपालिका अध्‍यक्ष नीरज मनोरिया, पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्‍जी, कलेक्‍टर सुभाष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन, जनभागीदारी समिति के सदस्‍यगण, प्राचार्य मनोज ठाकुर सहित जनप्रतिनिधिगण,अधिकारीगण एवं बडी संख्‍या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top