-75वें संविधान दिवस के उपलक्ष्य में निकाली संविधान स्वाभिमान पदयात्रा-इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया संविधान समारोह
पलवल, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल एवं कानून और विधायी राज्य मंत्री हरियाणा सरकार गौरव गौतम ने कहा कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। यह हम सब देशवासियों के लिए गर्व की बात है। हमारे युवाओं को संविधान के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। डा. भीमराव अंबेडकर ने देश के संविधान को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल एवं कानून और विधायी राज्य मंत्री हरियाणा सरकार गौरव गौतम मंगलवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में 75वें संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि युवाओं सहित वहां उपस्थित सभी को संबोधित कर रहे थे। समारोह में 75वें संविधान दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संबोधन का भी लाइव प्रसारण दिखाया व सुनाया गया। वहीं संविधान दिवस पर आधारित लघु फिल्म को भी लोगों के समक्ष प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया।
इससे पहले खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय उच्च विद्यालय सल्लागढ़ में स्थापित बााब साहिब डा. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर होडल के विधायक हरिंद्र सिंह, जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï और अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने भी बाबा साहिब अमर रहें के जयकारों के बीच उनकी प्रतिमा पर माला अर्पण की। इसके पश्चात खेल राज्य मंत्री गौतम नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम तक निकाली गई संविधान स्वाभिमान पदयात्रा में शामिल हुए।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने 75वें संविधान दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा संविधान विभिन्न जाति धर्मों के करीब 140 करोड़ देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधने का काम करता है। हमारे संविधान के आधार पर ही देश का कानून चलता है। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने उपस्थिति को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलवाई।
इस मौके पर होडल के विधायक हरिंद्र सिंह ने संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने देश के सभी जाति, धर्मों, युवाओं और महिलाओं के हितों को ध्यान में रखकर संविधान का निर्माण किया। हम डा. भीमराव अंबेडकर के दिखाए गए मार्ग पर चलकर देश के विकास में अपना पूर्ण सहयोग दें।
इस अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने संविधान की प्रस्तावना के एक-एक शब्दों का अर्थ समझाते हुए युवाओं को संविधान दिवस की महत्वता के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम ज्योति सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग