Haryana

हिसार : भैणी अमीरपुर में गोली मारकर युवक की हत्या

मौके पर जांच करती पुलिस की टीमे।
मौके पर जांच करती पुलिस की टीमे।

युवक ने घर में घुसकर मारी गोली, पैसों के लेन-देन का था विवाद

हिसार, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के नारनौंद उपमंडल

के गांव भैणी अमीरपुर में घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल

युवक को हिसार के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मामला पैसों

को लेकर आपसी विवाद का बताया जा रहा है। आरोपी ने भागते हुए परिजनों पर भी फायर किया।

घटना की सूचना मिलने पर नारनौंद के डीएसपी राज

सिंह लालका भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीन ऑफ क्राइम की टीम को बुलाया गया

और टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार भैणी अमीरपुर निवासी

23 वर्षीय साहिल का विदेश भेजने के नाम पर कुछ युवकों से पैसों का लेनदेन था। पैसों

को लेकर काफी बार आपसी कहासुनी भी हो गई थी। गांव भैणी अमीरपुर निवासी अमन ने भी साहिल

के रिश्तेदार को विदेश भेजने के नाम पर पैसे दिए हुए थे। इसको लेकर कई बार अमन में

साहिल के बीच कहासुनी भी हो गई थी और दोनों परिवारों के बीच कई बार पैसे के लेनदेन

को लेकर पंचायतें भी हुई थी। शनिवार शाम को अमन साहिल के घर पर पहुंचा। वहां अमन व

साहिल के बीच बहस हो गई। उसके बाद अमन ने पिस्तोल निकाला और साहिल को गोली मार दी।

गोली की आवाज सुनते ही साहिल के परिजन दौड़ कर आए तो अमन ने उन पर भी फायर किए जिसके

कारण वे बाल बाल बच गए। अमन फायर करता हुआ मौके से फरार हो गया। साहिल के परिजन उसको

घायल अवस्था में तुरंत हिसार के एक नागरिक अस्पताल में ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने

उसको मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के चारों तरफ नाकाबंदी

करवाई लेकिन फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top