
पूर्णिया, 23 मार्च (Udaipur Kiran) ।
पूर्णिया महिला महाविद्यालय में एनवायके द्वारा आयोजित विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम में सदर विधायक विजय खेमका ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा विकसित भारत आत्मा निर्भर भारत के लिए वन नेशन वन इलेक्शन की आज आवश्यकता है।
युवा संवाद में युवा प्रतिभागी का समर्थन करते हुए विधायक ने इसे समय और संसाधनों की बचत का उत्कृष्ट उपाय बताया। विधायक खेमका ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब युवा जागरूक, सशक्त और नैतिक मूल्यों से संपन्न होंगे। उन्होंने युवाओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि खेल, शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में युवाओं ने अपनी विशेष पहचान बनाई है। कार्यक्रम में किशनगंज, अररिया और पूर्णिया से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
युवा संसद में 10 उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को विधायक ने NYK परिवार के साथ मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र दिया | विधायक खेमका ने सभी युवाओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे हमेशा उनके साथ खड़े हैं और उनके विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
