Uttar Pradesh

काशी में आने वाले शिवभक्तों और कावड़ियों की मदद के लिए युवा तैयार

श्री काशी विश्वनाथ दरबार

गोदौलिया चौराहे पर श्रद्धालुओं में नि:शुल्क ठंडई, शीतल पेयजल और चाय वितरित करेंगे

वाराणसी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ की नगरी में सावन माह के दूसरे सोमवार से लगायत आखिरी सोमवार तक ‘सेवा परमो धर्मः’ के मूल मंत्र के साथ भाग्य विधाता चैरिटेबल फाउंडेशन एवं ट्रस्ट के कार्यकता शिवभक्तों और कावड़ियों की सेवा करेंगे। श्रावण के सभी सोमवारों और विशेष दिन पर काशी विश्वनाथ धाम में जल चढ़ाने आ रहे श्रद्धालुओं के लिए विशेष सेवा कार्यक्रम चलायेंगे।

ट्रस्ट के कार्यकर्ता पूरे समर्पण और भक्ति भाव के साथ गोदौलिया चौराहा स्थित जयपुरिया होटल के पास स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को नि:शुल्क शीतल पेयजल, ठंडई, चाय आदि वितरित करेंगे। इसके लिए शनिवार को समाजसेवी, एसकेसी ग्रुप के सीएमडी और ट्रस्ट के चेयरमैन संतोष चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई और सेवा कार्यो के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।

संतोष चौधरी ने बैठक में कहा कि श्रावण मास हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। यह माह न केवल भगवान शिव की आराधना का अवसर है, बल्कि मानव सेवा का भी अवसर है। ट्रस्ट का मानना है कि सच्ची भक्ति, सेवा के माध्यम से ही पूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता श्रद्धालुओं की अन्य आवश्यकताओं का भी ध्यान रखेंगे और उनकी हर संभव सहायता करने का प्रयास करेंगे।

ट्रस्ट के राष्ट्रीय समन्वयक एवं कार्यक्रम संयोजक प्रियांशु तिवारी ने कहा कि श्रद्धालु सुदुर जनपदों और प्रांतों से लम्बी दूरी तय कर दर्शन पूजन के लिए काशी आते हैं। उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। हम सभी का उद्देश्य है कि श्रद्धालु अपनी यात्रा के दौरान स्वस्थ रहें, ताकि वे पूर्ण श्रद्धा से बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकें।

उन्होंने बताया कि ट्रस्ट निरंतर सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय है। ट्रस्ट सामाजिक समस्याओं के समाधान, जन जागरूकता फैलाने और वंचित वर्गों की सहायता के लिए कार्यरत है। संचालन अभिषेक मिश्र ने किया। बैठक में ट्रस्ट के कार्यकर्ता माधव चौधरी, आकाश, आदित्य रावत, निखिल मिश्र, श्रेयश सिंह, रामाशीष यादव भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

Most Popular

To Top