
नाहन, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन में विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सिरमौर जिले के 121 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ, जिनमें से पहले दिन 21 प्रतिभागियों ने एक राष्ट्र, एक चुनाव – विकसित भारत का मार्ग विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री विद्यानंद सरैक ने लोकतंत्र और राजनीति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वे ही भविष्य के नेता और समाज के स्तंभ हैं। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने और युवाओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर उन्होंने सिरमौर की समृद्ध संस्कृति और नाटी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर भी व्याख्यान दिया, जिससे युवा अपनी परंपराओं के संरक्षण के प्रति प्रेरित हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
