RAJASTHAN

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में होगा युवा संसद का आयोजन

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में होगा युवा संसद का आयोजन -

अजमेर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय अपने परिसर में 21 मार्च को आयोजित होने वाली 17वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है, जिसे भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रायोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थी एक मॉक संसद का मंचन करेंगे और भारतीय संसद की विभिन्न प्रक्रियाओं और नियमों का पालन करते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस तरह की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संसद की कार्यप्रणाली से अवगत कराना और संसदीय बहस की बारीकियों को समझाना है।

55 मिनट के प्रदर्शन में 55 छात्र भाग लेंगे, जहां युवा संसद सदस्य भारतीय संसद की सभी कार्य प्रक्रियाओं का पालन करेंगे और जल, कृषि, महिलाओं के विरुद्ध हिंसा, विदेश नीति आदि जैसे विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। इसके अलावा, वे भारत में बदलते जनसांख्यिकी, खाद्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और जल संकट के संदर्भ में कृषि संकट पर बहस करेंगे। साथ ही, वे हाल ही में संसद में प्रस्तुत वक्फ बोर्ड विधेयक पर भी चर्चा करेंगे, जिसे अभी पारित किया जाना बाकी है।

प्रतियोगिता के विषय मे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आनंद भालेराव ने बताया कि युवा संसद प्रतियोगिता न केवल हमारे विद्यार्थियों में विचारशील नेतृत्व, अनुसंधान कौशल और तार्किक तर्क-वितर्क की क्षमता को निखारेगी, बल्कि उनको लोकतांत्रिक प्रणाली को समझने और उसमें सक्रिय भागीदारी की भावना विकसित करने का एक शानदार मंच भी प्रदान करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top