HimachalPradesh

शिमला में युवा संसद 2024 शुरू, क्रीमी लेयर और आरक्षण संशोधन विधेयक पर हुई चर्चा

शिमला, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में दाे दिवसीय युवा संसद 2024 का आयाेजन 24 और 25 अक्तूबर को किया जा रहा है।गुरुवार काे इस युवा संसद कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

इस माैके पर मुख्यातिथि कुलदीप पठानिया ने कहा कि कोई भी व्यक्ति या विचारधारा सर्वोच्च नहीं है बल्कि सिस्टम ही सर्वोच्च है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी संस्थान, न्यायालय और प्रशासन संविधान का हिस्सा हैं और सभी का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने आजादी के बाद भारत में आरक्षण के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसे समय-समय पर संशोधित किया गया है।

युवा संसद में मुख्य वक्ता डॉ. देवेंद्र सिंह ने क्रीमी लेयर और आरक्षण संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह विधेयक सामाजिक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और इसमें एक स्वस्थ चर्चा होनी चाहिए। इस युवा संसद में कुल 170 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं, जो विभिन्न राज्यों से आए हैं।

उल्लेखनीय है कि युवा संसद 2024 के विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। पहले स्थान पर रहने वाले को 11 हजार रुपये, उपविजेता को सात हजार रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाले को पांच हजार का नकद पुरस्कार मिलेगा। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रबंधन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिसमें प्रतिकुलपति, विधि संकाय के डीन और विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top