CRIME

लखनऊ में अवैध संबंधाें काे लेकर युवक की हत्या

लखनऊ, 16 जून (Udaipur Kiran) । रहीमाबाद थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में रविवार की आधी रात को एक युवक की धारदार ​हथियार से हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हमलावर माैके से फरार हाे गये। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में अवैध संबंधाें काे लेकर हत्या की बात सामने आ रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने सोमवार को बताया कि रहीमबाद थाना प्रभारी को सूचना मिली कि गांव हमीदखेड़ा मजर मवई कला निवासी संजय (40) की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी है। माैके पर फाेर्स के साथ पहुंचे थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच की।

पुलिस काे पूछताछ में मां रामदुलारी ने बताया कि बेटा संजय डाला वाहन चलाता था। रविवार की देर रात को खाना खाने के बाद हम सभी लाेग कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान दो लोग उनके घर आए और दरवाजा खटखटाकर बोले, हम संजय के दोस्त हैं। उन्हाेंने जैसे ही दरवाजा खोला युवकों ने उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिर दिया और गड़ासा से बेटे संजय पर हमला बोल दिया। बेटा जान बचाकर भागा तो हमलावरों ने उसे पकड़कर गड़ासे से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी।

अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने बताया कि जांच में पता चला है कि मृतक संजय की हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गई है। उसके दो बच्चे भी हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top