Haryana

छह जिलों के 12 गांवों में युवाओं ने नौकरी में बनाया रिकार्ड

-हरियाणा के हर जिले में मिली युवाओं को नौकरियां, विपक्ष के आरोपों में एचएसएससी जारी की रिपोर्ट

चंडीगढ़, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरियां भले ही चुनावी मुद्दा रहा हो लेकिन विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर सरकार ने भर्तियों को तथ्यात्मक रिपोर्ट जारी कर दी है। इसके बाद यह साफ हो गया है कि वर्ष 2024 के दौरान प्रदेश के सभी जिलों से युवाओं को नौकरियां दी गई हैं।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार इस साल जितनी भी नौकरियां दी, उनमें राज्य के प्रत्येक जिले के युवाओं को नौकरियां मिली हैं। किसी जिले में कम तो किसी जिले में ज्यादा। राज्य के छह जिलों के 12 गांव ऐसे हैं, जिन्होंने नौकरियां प्राप्त करने में रिकार्ड बना दिया। इन गांवों में कम से कम 22 और अधिकतर 44 नौकरियां मिली हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि यदि बच्चे पढ़े लिखे और प्रतिभावान हैं तो उन्हें नौकरियां प्राप्त करने के लिए किसी राजनीतिक सिफारिश अथवा धन की जरूरत नहीं है।

भाजपा सरकार में 10 साल के कार्यकाल में करीब 1.50 लाख युवाओं को तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नौकरियां मिली हैं। हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से दी जाने वाली नौकरियां अलग हैं। यह डेढ़ लाख नौकरियां हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से प्रदान की गई हैं। साल 2024 में 56 हजार 830 युवाओं को सरकारी नौकरियां प्राप्त करने का अवसर मिला, जबकि मौजूदा चेयरमैन हिम्मत सिंह के अब तक के दो माह के वर्किंग कार्य दिवस में 36 हजार नौकरियां प्रदान की गई हैं। विपक्ष अक्सर सरकार पर आरोप लगाता है कि बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरियां देने में सरकार मेहरबान है, लेकिन आंकड़े इस बता के गवाह हैं कि बाहरी राज्यों के युवाओं की अपेक्षा हरियाणा के युवाओं को अधिक नौकरियां मिली हैं।

हरियाणा की तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में बाहरी राज्यों के सिर्फ 203 युवा ही लग पाए हैं। इनमें तृतीय श्रेणी के 137 और चतुर्थ श्रेणी के मात्र 66 युवा शामिल हैं।

महेंद्रगढ़ का सतनाली गांव ऐसा है, जहां के एक साथ 44 बच्चों ने सरकारी नौकरियां प्राप्त की हैं। भिवानी के धनाना, दिनौंद और चांग गांव ऐसे हैं, जहां 22-22 और 27 युवाओं की नौकरियां एक साथ लगी हैं। कैथल के पाई गांव के 29 बच्चों ने एक साथ सरकारी नौकरियां प्राप्त की, जबकि इसी जिले के डीग गांव के 22 युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के सरकारी नौकरियां मिली हैं।

जींद जिले के दनौदा कलां गांव के 22, हिसार जिले के पाबड़ा गांव के 24 और बरवाला के 23 युवाओं को तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नौकरियां मिली हैं। फतेहाबाद जिले के भूना गांव के 26, इसी जिले के गांव गोरखपुर के 24, झज्जर जिले के गांव दूबलधन के भी 24 युवाओं को नौकरियां मिली हैं, जो इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि विपक्ष के भर्तिय़ों में धांधली के आरोपों में दम नहीं है।

जिला भर्ती युवा

हिसार -2636

भिवानी -2181

जींद -2117

महेंद्रगढ़ -2036

सोनीपत -1514

रेवाड़ी -1512

रोहतक -1453

झज्जर -1363

कैथल -1229

चरखी दादरी -0990

सिरसा -0931

फतेहाबाद -0912

पानीपत -0899

करनाल -0844

पलवल -0666

कुरुक्षेत्र -0535

गुरुग्राम -0498

यमुनानगर -0465

अंबाला -0353

फरीदाबाद -0266

मेवात -0232

पंचकूला -0128

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top