Bihar

युवा नेतृत्व विकास एवं दृष्टि निर्माण कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला में शामिल लोग

भागलपुर, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के मक्खातकिया नवगछिया में गुरुवार को एक दिवसीय युवा नेतृत्व विकास एवं दृष्टि निर्माण कार्यशाला का आयोजन परिधि की ओर से किया गया। कार्यशाला में मक्खातकिया, नवादा, मिल्की आदि गांव के युवा युवती शामिल हुए।

यह कार्यक्रम मछुआ समुदाय के युवकों के बीच आयोजित था। इस मौके पर परिधि के निदेशक उदय ने कहा कि समुदाय को संगठन में बदलने के लिए कैडर जरूरी है। कैडर का दृष्टि निर्माण और क्षमतावर्द्धन दोनों जरूरी है। किसी भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रबुद्ध, जागरूक और क्षमता वान लोगों के दिशा निर्देश की जरूरत होती है। हम समाज को तभी दिशा दे सकते हैं जब हम खुद समाज और देश की बेहतरी के लिए तत्पर रहे। कार्यशाला में लैंगिक समता और सांप्रदायिक सौहार्द पर विशेष चर्चा हुई। यह भी बात हुई कि नदी प्राकृतिक धरोहर और संसाधन है। मछुआ समाज की आजीविका को सुनिश्चित करने हेतु फ्री फिशिंग एक्ट बनाना चाहिए। कार्यक्रम में जेंडर और सद्भाव से संबंधित दो छोटी फिल्में भी दिखाई गई।

प्रारंभ में कार्यक्रम में आए युवाओं का स्वागत रोहित कुमार ने किया। कार्यक्रम समन्वयक राहुल ने अजीम प्रेम जी फाउंडेशन को कार्यक्रम सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। धन्यवाद देते हुए राहुल ने कहा समाज में व्याप्त रूढ़ियों और विषमता के प्रति हमें अपना नजरिया बदलना ही पड़ेगा। ढोंग-ढकोसला और अंधविश्वास विकास के रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा है। वैज्ञानिक सोच के साथ ही हम समाज को आगे बढ़ा सकते हैं। आज फिर से धर्म के नाम पर उन्मादी ताक़तें सक्रिय हो रही है। वैज्ञानिक सोच से ही धर्मान्धता व उन्माद रोका जा सकता है। इस कार्यक्रम में मुनि कुमार, विद्यानंद, अमर चौधरी, मोहन चौधरी, संदीप कुमार,नरेश सिंह, शंकर चौधरी, सुश्री अद्या आनंद, अर्जुन कुमार, मुकेश कुमार, कन्हैया कुमार आदि मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top