West Bengal

सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल

A young man died and one injured in a road accident

सिलीगुड़ी, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । फ्लाईओवर पर शनिवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत युवक का नाम सूरज दास बताया गया है जबकि घायल युवक का नाम मोहम्मद ओमान है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह दो दोस्त स्कूटी पर सवार होकर फ्लाईओवर पार कर रहे थे। अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की रेलिंग से टकरा गई। दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों घायल युवकों को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया।गंभीर रूप से घायल ओमान को प्राथमिक उपचार के बाद एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है उक्त युवक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट हैं। सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने स्कूटी के जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top