Bihar

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल

अस्पताल में भीड़

नवादा, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) ।तेज गति से जा रही बाइक शनिवार को पुल के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें मौके पर ही बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है। जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

यह हादसा नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर पुल का है,जहां पर अनियंत्रित बाइक पुल के डिवाइडर में जा टकराई. इसमें मकनपुर पंचायत के मसुदा निवासी मिथुन चौधरी का घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं घायल रंजीत चौधरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वारसलीगंज लाया गया ।जहां बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने पावापुरी विम्स रेफर कर दिया।

बताया जा रहा है कि एक दोपहिया पर सवार दो लोग वारिसलीगंज जा रहे थे। तभी सकरी नदी पर बने दरियापुर पुल पर बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया ।जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पावापुरी बीम्स रेफर कर दिया है.वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top