Uttar Pradesh

एक्सप्रेस-वे पर कार में पीछे से टकराई बाइक, युवक की मौत

क्षतिग्रस्त बाइक व कार

मथुरा, 30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 64 पर सोमवार कार में पीछे से बाइक टकरा गई, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची नौहझील पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अजय पुत्र हरीशंकर शर्मा निवासी चिंडोली थाना नौहझील बाइक से घर से किसी काम के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर आगरा की ओर जा रहा था, तभी अचानक माइल स्टोन 64 के समीप बाइक कार से टकरा गई और बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायल को जेवर के एक निजी अस्पताल में भेजा, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। अजय की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। नौहझील थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि बाइक सवार युवक कार में पीछे से टकरा गया, जिसकी मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top