फरीदाबाद, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में युवक ने साेमवार काे आगरा कैनाल में युवक की छलांग लगा दी। 19 घंटे बाद भी उसका शव नहीं मिला है। उसका का एक बच्चा भी है। गोताखोर की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर शव की तलाश कर रही है। युवक की पहचान वरुण निवासी मिर्जापुर के नाम से हुई है।
वरुण के भाई कृष्णपाल ने बताया कि उनका 24 वर्षीय भाई शादीशुदा था। जिसका ढाई साल का एक बेटा भी है। घर में किसी बात की कोई परेशानी नहीं थी। किसी से कोई झगड़ा नहीं था। बीती रात 9:40 बजे पर उसने खेड़ी पुल से होकर गुजर रही आगरा कैनाल में छलांग लगा दी। कृष्णपाल ने बताया कि पुलिस को बाइक में मिली पासबुक पर दिए गए एड्रेस और नाम से उसका पता चल पाया कि वरुण मिर्जापुर का रहने वाला है। जिसके बाद इसकी सूचना उन्हें पुलिस ने दी थी। कृष्णपाल ने बताया कि उनके भाई ने कूदने से पहले बाइक को पुल पर खड़ा किया था। जिसे कूदते हुए कुछ लोगों ने देखा और उन्होंने ही इसकी सूचना पुलिस को दी थी। फिलहाल उसके भाई के शव की तलाश में एनडीआरएफ की टीम को बाहर से बुलाया गया है। युवक के शव को तलाश ने में लगी हुई है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर