हरिद्वार, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । एक युवक ने गंगनहर में छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद परिजन और जल पुलिस उसकी तलाश में जुटे हैं। युवक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।
जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली रुड़की क्षेत्र के सत्ती मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद अनस पुत्र मोहम्मद शहजाद शनिवार शाम घर से कुछ देर में आने की बात कहकर निकला था। जब देर शाम तक वह वापस नहीं आया तो परिजन तलाश में जुटे। तलाश के दौरान उसकी स्कूटी सोलानी पार्क के समीप खड़ी मिली। जानकारी करने पर आसपास के लोगों ने बताया कि युवक ने नहर में छलांग लगा दी थी। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी युवक नहर पुल के समीप घूमता नजर आया।
परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने जल पुलिस की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी। गंगनहर में काफी देर तलाशने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लग पाया। इस दौरान नहर किनारे परिजनों और परिचितों की भीड़ लगी रही। परिजनों ने बताया कि घर से वह सामान्य तौर पर निकला था। फिर उसके नहर में कूदने की जानकारी मिली। जल पुलिस युवक की तलाश में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला