ग्वालियर, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) । रेलवे आरओवी पुल से शुक्रवार सुबह के समय युवक ने आत्महत्या करने के इरादे से छलांग लगा दी। ऊंचाई से गिरने के कारण युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने युवक को चिकित्सालय में भर्ती कराया है। युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास क्यों किया होश आने के बाद ही पता लग सकेगा।
पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित नए रेलवे आरओवी पुल पर शुक्रवार की सुबह एक युवक काफी समय से बैठा हुआ था। साढ़े आठ बजे के करीब युवक उठा और रेलिंग पर खड़ा हो गया। लोग जब तक माजरा समझते उसने पुल से नीचे छलांग लगा दी। बताया गया है कि युवक को राहगीरों ने रोकने का प्रयास भी किया उसे आवाजें भी लगाई लेकिन वह जान देने के इरादे से नीचे कूद गया। युवक के कूदने की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को उठाकर चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। युवक की पहचान राजस्थान के बरां निवासी राजेश पुत्र मोहनलाल 25 वर्ष के रुप में हुई। राजेश के बेहोश होने पर उसे पूछताछ नहीं हो सकी है। राजेश शहर में क्यों आया था और उसने पुल से छलांग लगाई है या फिर वह अचानक गिर गया है पुलिस उसके परिजनों से भी जानने का प्रयास किया जा रहा है। पड़ाव थाने की कमान संभाल रहे उपनिरीक्षक रोहित चौधरी का कहना है कि में स्वयं मौके पर गया था। युवक अचानक नीचे गिर गया था। उसके साथ किसी ने कोई घटना नहीं की है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा