Haryana

खेलों में रूचि रखने वाला युवा रहेगा हिंसा एवं नशे से दूर : डॉ. एम. रवि किरण

सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों के साथ एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण व अन्य।

एडीजीपी ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित

किया

हिसार, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एम.

रवि किरण ने कहा है कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। खेल हमें शारीरिक

और मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं। एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण सोमवार को अपने कार्यालय में ऑल इंडिया इंटर साईं

चैंपियनशिप 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित कर रहे थे।

यह चैंपियनशिप हाल ही में पंजाब के पटियाला में हुई थी। उन्होंने कहा जो युवा खेलों

मे रुचि रखेगा, वह नशा व हिंसा से भी दूर रहेगा। खेल हमें अनुशासित जीवन जीना सिखातें

है, अन्य युवाओं को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर इन खिलाड़ियों के साथ उनके

कोच भागवीर भी साथ रहे।सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स मे अच्छा प्रदर्शन

करते हुए गौरव यादव ने दो गोल्ड मेडल व एक रजत प्राप्त किया। इसी तरह अंकित ने दो गोल्ड,

सक्षम ने एक गोल्ड मेडल, सतीश ने दो रजत पदक, दिव्यांशु ने एक गोल्ड मेडल व खिलाड़ी

नकुल ने एक रजत पदक, हासिल किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top