नदिया, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
नदिया जिले के कालीगंज थाना अंतर्गत कामारी गांव के स्कूल ग्राउंड इलाके में बुधवार शाम एक चाय की दुकान में दो गुटों के बीच हुए विवाद के दौरान हुई चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक का नाम सूरज शेख है और वह नदिया जिले के जुड़नपुर ग्रामपंचायत के चिचीपुर गांव का निवासी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज शेख अपने दोस्तों के साथ थोड़ी दूर स्थित कामारी स्कूल मैदान में फुटबॉल मैच देखने गया था। खेल के अंत में सूरज फुटबॉल मैदान के पास एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था। तभी दुकान के सामने दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान हो रहे धक्का-मुक्की से सूरज के हाथ का चाय का कप उसके शरीर पर गिर गया। जब सूरज ने धक्का-मुक्की कर रहे लोगों से हंगामा बंद करने को कहा तो एक शख्स ने अचानक सूरज के पेट के बायीं तरफ चाकू मार कर फरार हो गया। खून से लथपथ सूरज उसके दोस्त पहले स्थानीय कालीगंज ब्लॉक अस्पताल ले गए जहां से उसे पूर्व बर्दवान के कटवा महकमा अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सूरज पर चाकू से हमला करने वाले की पहचान नहीं हो सकी है। कालीगंज थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक सूरज शेख की हालत स्थिर है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय