सिलीगुड़ी, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । पिकअप वैन के धक्के से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी के किलाराम जोत इलाके की है। घायल युवक का नाम अनिल मल्लिक है। घटना के बाद पिकअप वैन सड़क किनारे खेत में पलट गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नक्सलबाड़ी की ओर से आ रही एक एक तेज़ रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पुलिया में खड़े अनिल को धक्का मार दिया। घटना के बाद पिकअप वैन खेत में पलट गया जबकि अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। अनिल को नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत बिगड़ने के बाद उसे नर्सिगहोम में भर्ती कराया गया। जहां वे चिकित्साधीन है। दूसरी तरफ घटना की सूचना पर नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पंहुचा और चालक को हिरासत में ले लिया। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार