मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का किया शुभारंभ
भाेपाल, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि युवा, हमेशा से ही देश और समाज को समर्पित रहे हैं। अंग्रेजों के विरूद्ध स्वतंत्रता संग्राम हो या अन्य आक्रांताओं के विरोध के समय, युवाओं ने आवश्यकता होने पर देश और समाज के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर धर्म, संस्कृति और जीवन मूल्यों को सुरक्षित रखा है। वर्तमान समय भारत को विश्व में विकसित देश के रूप में स्थापित करने का समय है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को रवीन्द्र भवन भोपाल में युवा शक्ति मिशन के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलगुरू और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं युवा उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व और मार्गदर्शन प्राप्त है। उन्होंने आह्वान किया कि युवा अपनी क्षमता, योग्यता और परिश्रम से वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव से अपनी-अपनी विधाओं के क्षेत्र में हरसंभव योगदान दें। प्रधानमंत्री मोदी के ध्येय वाक्य ज्ञान पर ध्यान के अंतर्गत गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। देश की प्रगति के लिए युवाओं की ऊर्जा को रचनात्मक दिशा देने के उद्देश्य से ही प्रदेश में स्वामी विवेकानंद जयंती-राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन आरंभ किया जा रहा है।
युवा पोर्टल किया लांच और युवाओं को दिलाई शपथ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आत्म दीपो भव: – संवाद, सामर्थ्य, समृद्धि के मिशन के वाक्य पर आधारित युवा शक्ति मिशन के लोगो का अनावरण किया। उन्होंने युवाओं को कौशलयुक्त व आत्मनिर्भर बनने तथा अपने जीवन रूपी दीपक को प्रज्ज्वलित कर समाज का पथ प्रदर्शन करने की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मिशन के थीम साँग तथा युवाओं को विभिन्न विभागों की जानकारियां प्रदान के उद्देश्य से विकसित युवा पोर्टल भी लोकार्पित किया। साथ ही युवा वर्ग के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य केलिए लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विकसित उमंग वेलनेस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उमंग पर केन्द्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
एमओयू का हुआ आदान-प्रदान, बालिकाओं को दिये प्रोत्साहन पत्र
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के सम्मुख ग्लोबल स्किल पार्क और ट्राइडेंट कम्पनी के मध्य युवाओं के कौशल उन्नयन और औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुसार प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए एमओयू का आदान-प्रदान हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यूएन विमेन द्वारा संचालित वी-स्टेम परियोजना के अंतर्गत शासकीय महिला आईटीआई बैतूल तथा अन्य संस्थाओं में विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त प्रदेश के जनजातीय बहुल जिलों की बालिकाओं को प्रोत्साहन पत्र प्रदान किए।
मध्यप्रदेश के डेढ़ करोड़ युवाओं को स्बावलंबी और आत्मनिर्भर बनाना है मिशन का उद्देश्य
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विश्व का सबसे युवा देश भारत है और हम सभी प्रश्नों के समाधान अपनी क्षमता और योग्यता के आधार पर करने में सक्षम है। मध्यप्रदेश में ही डेढ़ करोड़ से अधिक युवा शक्ति है। उनसे संवाद कर उनकी रूचि और योग्यता के अनुरूप उनके भविष्य और प्रगति के लिए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। समस्त 54 विभागों में संचालित युवाओं के हित और उनसे संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों में समन्वय करते हुए युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उनकी क्षमता संवर्धन के लिए उद्यमिता में प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर उन्हें स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाना तथा युवाओं की ऊर्जा का देश और प्रदेश हित में उपयोग सुनिश्चित करना युवा शक्ति मिशन का उद्देश्य है।
खेल एवं युवा कल्याण तथा सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने भारतीय संस्कृति, धर्म और दर्शन को विश्व में स्थापित करने में स्वामी विवेकानंद के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पहल पर आरंभ युवा शक्ति मिशन प्रधानमंत्री मोदी के शक्तिशाली-वैभवशाली भारत निर्माण के लिए शुरू किए गए यज्ञ में आहुति के समान है। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विचारों से प्रेरणा पाकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा आरंभ किए गया युवा शक्ति मिशन, युवाओं को सशक्त करने में सहायक होगा। युवाओं को गुणवत्ता शिक्षा, रोजगारपरक दक्षता उपलब्ध कराकर उन्हें विकास की धारा से जोड़ने में भी मिशन से मदद मिलेगी। सांसद खजुराहो वी.डी. शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने लक्ष्य प्राप्ति तक प्रयासों को जारी रखने का आहवान किया था। वर्तमान समय में युवाओं को आत्मनिर्भर होने के साथ देश के लिए जीने और स्वयं को समाज हित के लिए संकल्पित करने और लक्ष्य निर्धारित करने की भी आवश्यकता है। प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा आरंभ किये गये युवा शक्ति मिशन प्रदेश के युवाओं के लिए संभावनाओं के नए द्वारा खोलेगा। कार्यक्रम के अंत में अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने प्रतीक चिन्ह के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित समस्त अतिथिगण को स्वामी विवेकानंद की पुस्तकों का सेट भेंट किया।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे