Uttar Pradesh

जामुन के पेड़ में युवक ने लगाई फांसी, मौत

घटना की जांच करती पुलिस

फतेहपुर, 03 मई (Udaipur Kiran) । जिले में शनिवार को एक दिन पहले घर से निकले युवक का शव पड़ोसी गांव के समीप माइनर के किनारे जामुन के पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका मिला। लोगों ने देखा तो परिजन को जानकारी दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के सरकंडी गांव के समीप नेवाजीपुर माइनर के पटरी के किनारे खड़े जामुन के पेड़ में रामू (26) पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम फरीदपुर कोतवाली बिंदकी ने फांसी लगाकर लिया। आज ग्रामीणों ने शव को पेड़ में लटकते देखा तो मौके पर भारी भीड़ लग गई।

परिजनों ने बताया कि रामू शुक्रवार की देर शाम को फरीदपुर गांव स्थित अपने घर से निकला था। फिर घर नहीं पहुंचा था। पड़ोसी गांव सरकंडी के समीप जामुन के पेड़ में फांसी में लटके होने की जानकारी मिली।

सूचना मिलने पर सरकंडी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सरनाम सिंह तथा 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी ने बताया कि अभी परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top