CRIME

अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी

फोटो
फोटो

औरैया, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मुरादगंज कस्बा के अयाना रोड निवासी एक युवक ने गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजन युवक को फांसी के फंदे से उतारकर सीएचसी अजीतमल ले गए जहां चिकित्सकों ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुरादगंज कस्बा के अयाना रोड निवासी आर्यन उर्फ दमन (22) पुत्र राकेश शर्मा ने किसी वक्त अपने कमरे में तहमद गले में बांधकर झूल गया। गुरुवार को पूर्वाह्न लगभग 10 बजे जब पिता राकेश कुमार अपनी फर्नीचर की दुकान अयाना रोड मुरादगंज से घर पहुंचे तब परिजनों को घटना के बारे में पता चला। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से उतारा और सी एच सी अजीतमल ले गए। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन युवक के शव को लेकर वापस घर आ गए। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने युवक के परिजनों से बात कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां वर्षा देवी ने बताया कि अपने कमरे से बाहर आया था और चाय पीकर वापस कमरे में जाकर घटना को अंजाम दे दिया। युवक के एक बड़ा भाई अमन (25) व छोटी बहन शिखा है। घटना की जानकारी करने के लिए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top