HimachalPradesh

सेल्फी लेते समय चन्द्रा में गिरा राज्यस्थान का युवक, शव बरामद

पर्यटक के शव को

कुल्लू, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में चंद्रा नदी में गिरने वाले युवक का शव रेस्क्यू दल द्वारा बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

यह हादसा मंगलवार को हुआ जब राजस्थान से आए पर्यटक डिंभुक नाले के समीप घूम रहे थे। इस दौरान निखिल कुमार बोथरा उर्फ चिंटू (28), पुत्र दिनेश बोथरा, निवासी जैन न्योती नोहरा की गली, बाड़मेर, राजस्थान, सेल्फी लेने के दौरान अपना संतुलन खो बैठा और चंद्रा नदी में गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने डीएसपी राज कुमार के नेतृत्व में 8 रेस्क्यू टीमों का गठन किया। इन टीमों में पुलिस, सीसू रेस्क्यू टीम, पर्वतारोहण संस्थान, दमकल विभाग, राफ्टिंग टीम और एनडीआरएफ शामिल थे। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को मंगलवार रात रोकना पड़ा।

बुधवार सुबह माइनस 13 डिग्री तापमान में रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया। काफी प्रयासों के बाद युवक का शव नदी से बरामद कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने पर्यटकों से अपील की है कि वे नदी और नालों के किनारे न जाएं और अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top