Uttar Pradesh

फिरोजाबाद: कावड़ लेकर लौट रहा मैनपुरी का युवक नहर में डूबा, तलाश जारी

प्रतिकात्मक फोटो

फिरोजाबाद, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना जसराना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को मामा के बेटे के साथ कांवड़ लेकर लौट रहा मैनपुरी का युवक नहर में हाथ धोने के लिए झुका तो गिरकर डूब गया। गोताखोर और पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी है।

सोरों से गंगाजल लेकर गुराऊं सिरसागंज के लिए कांवड़िया जा रहे थे। इन कांवड़ियों में प्रदीप कुमार (23) पुत्र सत्येंद्र पाल निवासी गढ़िया पेजपुरा घिरोर मैनपुरी भी शामिल था। वह सिरसांगज के गुराऊं में अपने मामा के लड़के टिंकू और करीब 25 दोस्तों के साथ कांवड़ लेने के लिए गया था। सभी कांवड़िया एक ऑटो से गुराऊं से घिरोर, औंछा, सकीट, एटा होते हुए सोरों पहुंचे थे। यहां से कलशों में 101 किलो गंगाजल भरकर पैदल ही एटा जसराना मार्ग से सिरसागंज के गुराऊं के लिए जा रहे थे।

जसराना के पाढ़म स्थित पटीकरा नहर पर पहुंचने पर रविवार को कई कांवड़िया शौच के लिए गए। इस दौरान प्रदीप कुमार नहर किनारे से मिट्टी लेकर नहर में हाथ धोने के लिए झुका और गिर गया। इसके बाद वह डूबता चला गया। प्रदीप के डूबने पर कांवड़ियों में चीख पुकार मच गई। आसपास तैनात पुलिस टीम ने प्रदीप को बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। गोताखोरों से अब प्रदीप की तलाश कराई जा रही है। देर शाम तक कांवड़िया और प्रदीप के परिवार के सदस्य पटीकरा नहर के आसपास खोजबीन कराने में जुटे थे, खबर लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका था।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़ / डॉ. जितेन्‍द्र पाण्डेय / राजेश

Most Popular

To Top