सोनीपत, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । दीन
बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल (डीसीआरयूएसटी) में सोमवार
को जिला युवा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कुलपति प्रोफेसर प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन
कर इस दो दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन किया। महोत्सव
का मुख्य विषय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्राण पर आधारित था। कुलपति ने कहा
कि ये पंच प्राण आत्मनिर्भर भारत, सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान, और राष्ट्र की प्रगति
के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि
ये जीवन कौशल प्रतियोगिताएं न केवल व्यक्तिगत विकास, बल्कि समाज में योगदान के लिए
भी अहम हैं।
महोत्सव
का विशेष आकर्षण विज्ञान मेला रहा, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता और रोबोटिक्स जैसे क्षेत्रों
पर केंद्रित था। कुलपति ने कहा कि यह युवाओं को भविष्य की तकनीकों से जुड़ने और नवाचार
में योगदान देने का अवसर प्रदान करता है। महोत्सव में वाद-विवाद, कविता, फोटोग्राफी,
कहानी लेखन, और चित्रकला जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। समूह लोक नृत्य,
एकल लोक गीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभागार को संगीतमय बना दिया। 19 नवंबर
को गन्नौर विधायक देवेंद्र कादयान और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा मुख्य
अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।
महोत्सव
के दौरान डॉ. ज्योति राज ने हरियाणवी कविता से युवाओं को पुरानी परंपराओं के महत्व
को समझाया। जिला युवा समन्वयक विक्रम सिंह ने इस आयोजन को विलुप्त होती लोक कला को
संरक्षित करने की सकारात्मक पहल बताया। इस मौके पर डीसीआरयूएसटी के डिप्टी रजिस्ट्रार
जगमेन्द्र सिंह, प्रो विजय शर्मा, खरखौदा आईटीआई के प्रिंसिपल संदीप अहलावत, गोहाना
आईटीआई के प्रिंसिपल अजय खोखर, प्रिंसिपल सुरेन्द्र मलिक, एनसीसी अधिकारी मेजर संजय
श्योराण, लाईब्रेरियन सुनील कुमारी, पुरुषोत्तम, सुरेश ढांडा, सहदेव पाराशर, सुनील
मालिक, रामकुमार, सीमा देवी, ज्योति, मूर्ति, कीर्ति सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद
रहे।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना