रोहतक, , 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । युवा महोत्सव केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के भीत छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें सशक्त बनाने का सशक्त मंच है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में एमडीयू के फरीदाबाद-झज्जर जोन के जोनल यूथ फेस्टिवल का का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक-साहित्यिक महोत्सव में रविवार काे पहले दिन 40 कॉलेजों के 700 विद्यार्थियों ने 20 इवेंट्स में हिस्सा लिया। कुलपति युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए उनसे राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान देने का आह्वान किया। भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर ने बतौर विशिष्ट अतिथि इस युवा उत्सव के उद्घाटन सत्र में शिरकत की और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर कार्यक्रम में शामिल हुए। निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और युवा उत्सव की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। आयोजन सचिव डा. सुप्रिया हांडा ने बताया कि यूथ फेस्टिवल के आयोजन के लिए महाविद्यालय में छह स्टेज बनाए गए हैं। पहले दिन सभी छह स्टेजों पर इवेंट आयोजित किए गए। इस फेस्टिवल में फरीदाबाद, पलवल व झज्जर जिले के कॉलेजों से छात्र हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन जनरल डांस इवेंट से फेस्टिवल की शुरुआत हुई।
मुख्य स्टेज पर ग्रुप डांस जनरल, क्लासिकल डांस, हरियाणवी स्किट व माइम इवेंट हुए। दूसरे स्टेज पर सिंग फॉर परेंट्स, टीचर एंड सोल्जर्स व संस्कृत नाटक, तीसरे स्टेज पर गीत, गजल, भजन, फोक सॉन्ग व क्लासिकल म्यूजिक के तीन इवेंट हुए। चौथे स्टेज पर हिंदी कविता पाठ, क्विज व इंग्लिश कविता पाठ की प्रतियोगिताएं हुई। पांचवें स्टेज पर ऑन द स्पॉट पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग व छठे स्टेज पर संस्कृत संभाषण, संस्कृत श्लोकोच्चारण और उर्दू कविता पाठ की प्रतियोगिताएं हुई। यूथ फेस्टिवल में इस बार छात्रों को नशा मुक्ति को लेकर भी जागरूक किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल