
पलवल, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह के कुशल नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के खिलाडिय़ों को सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं मिले, ताकि वे खेलों में और अधिक बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सके।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को गांव लालपुर कदीम में आयोजित उद्घाटन समारोह में 62 लाख रूपए की लागत से बारात घर, टीन शैड, सामुदायिक भवन सहित अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन करने उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे खेलों में आगे आए। उन्होंने बुजुर्गों से आह्वान किया कि वे बच्चों को खेलों में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें और उन पर समय लगाए। उन्होंने कहा कि खेलने से बच्चों को अच्छा स्वास्थ्य मिलेगा और साथ ही वे नशे जैसी कुरीतियों से भी दूर रहेेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेलों में आगे लाने के लिए चंडीगढ़ से दिल्ली तक की पैरवी मैं आपके लिए करूंगा। उन्होंने गांव की फिरनी, शमशान घाट की चारदीवारी और 2 रास्तों को पक्का करने की घोषणा भी की। उन्होंने सरपंच द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर खेल मंत्री का बुक्का भेंट कर, माला पहनाकर और 51 फुट लंबी पगड़ी बांध कर परंपरागत तरीके से भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सतपाल देशवाल, महिपाल दलाल, रामी सरपंच, लाडिया के सरपंच दिनेश, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र, दीपक देशवाल, तूहीराम, हरिश्चंद्र लखी पहलवान, हरकेश शास्त्री सहित अन्य गांव के पंच सरपंच एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
