RAJASTHAN

नीलिया महादेव कुंड में युवक डूबा

चित्तौड़गढ़ जिले के नीलिया महादेव झरने पर डूबे युवक की तलाश करते सिविल डिफेंस की टीम।

चित्तौड़गढ़, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में आने वाले नीलिया महादेव में अपने दोस्तों के साथ नहाने आया एक युवक डूब गया। यह युवक तैरना नहीं जानता था फिर भी कुंड में उतर गया। सूचना मिलने पर स्थानीय गोताखोर और बाद में जिला मुख्यालय से सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया है। कुंड के पानी में युवक के शव की तलाश की। युवक चित्तौड़गढ़ में मकान निर्माण में मजदूरी करता है। पुलिस ने परिजनों को भी इसकी सूचना दी है।

भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ हाल चित्तौड़गढ़ के सेंथी निवासी अजय (18) पुत्र राजेंद्र भांबी मजदूरी करता है। अपने तीन अन्य साथियों के साथ वह सोमवार को नीलिया महादेव आया था। यह दोस्तों के साथ झरने के कुंड में नहाने के लिए उतर गया। इनमें से किसी को तैरना नहीं आता है जबकि लगातार बरसात के कारण झरने का वैग तेज है और कुंड में भी पानी काफी ऊंचाई पर है। ऐसे में अजय गहराई में चला गया और तैरना नहीं जानने के कारण डूबने लगा। वहीं साथी भी उसे नहीं बचा पाए। इनके चिल्लाने पर मंदिर पर मौजूद लोगों ने बस्सी थाना पुलिस को सूचना दी। स्थानीय गोताखोर भी बुलाए गए। इन्होंने तलाशी ली लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया। बाद में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया। इस टीम ने भी मौके पर युवक की कुंड में तलाश शुरू की। यहां दो से तीन घंटे की मशक्कत के बाद डूबे युवक के शव को बाहर निकाला। इसे पुलिस ने बस्सी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।

बस्सी पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता गुजरात में मजदूरी करते हैं। पिता के आने बाद शव सौंपा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top