Jammu & Kashmir

फर्जी नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध हालात में मौत

कठुआ, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । कठुआ में फर्जी नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में हत्या का मामला सामने आया है जिसमें मृतक युवक की बहन ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों पर ही उसे पीट-पीट कर मार डालने का आरोप लगाया है। हालांकि मौके पर कठुआ पुलिस पहुंच गई है लेकिन वहां से केंद्र के संचालक भाग गए हैं, मृतक युवक सोनू अमृतसर का रहने वाला था जिनके अभिभावक भी नहीं है।

पिछले कई महीने से जहां उसकी बहन ने उसे नशा छुड़ाने के लिए भर्ती कराया था, हैरानी की बात है कि शहर की हटली मोड़ स्थित क्षेत्र में न्यू लाइट नाम का नशा मुक्ति केंद्र के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं थी और जहां पर पंजाब के कई परिवारों के लोग अपने बच्चों को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए भर्ती कराते थे ताकि उनका जीवन संवर सके। लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि यहां उनका जीवन संवरने की बजाय खत्म ही कर दिया जाएगा। बता दें कि कठुआ में ऐसे कई नशा मुक्ति केंद्र हैं जो फर्जी रूप से चल रहे हैं जिसकी प्रशासन को जानकारी नहीं है और जब ऐसे नशा केंद्रों में ऐसे सनसनीखेज मामले सामने आते हैं तो तब पुलिस और प्रशासन को पता चलता है कि वह फर्जी है फिलहाल इस केंद्र और उनके संचालक पर मामला दर्ज कर पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है, यह भी पता चला है कि जहां करीब दो दर्जन के करीब नशे के शिकार युवा उनके स्वजनों द्वारा भर्ती कराए गए थे। अब युवक के परिजन इंसाफ की गुहार लगा रहे है।

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

Most Popular

To Top