Delhi

संदिग्ध हालात में युवक की मौत

नई दिल्ली, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । शाहदरा जिला के जीटीबी अस्पताल परिसर में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अमित कुमार (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

अगले दिन परिजनों को उसकी पहचान के लिए बुलाया गया तो चौका देने वाला खुलासा हुआ। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। इसके अलावा उसके चेहरे से खून भी बह रहा था। परिजन ने अमित की मौत पर संदेह जताते हुए उसकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अमित की मौत कैसे हुई? इसके अलावा मरने के बाद उसके शव को चोट किसने पहुंचाई। पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से बुलंदशहर यूपी का रहने वाला अमित कुमार पिछले करीब सात साल से दिल्ली में रह रहा था। वह जीटीबी अस्पताल परिसर में रहने वाले डॉ. ऋतुराज के पास घरेलू सहायक की नौकरी करता था। अमित के भाई जितेंद्र ने बताया कि आखिरी बार चार सितंबर को उसकी भाई से बात हुई थी। पांच को शव मिला था। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद 15 सितंबर को केस दर्ज किया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top